राजकुमार शर्मा
बहराइच :- भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा कस्बे के नेपालगंजरोड रेलवे के माल गोदाम रोड पर एक महिला और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हडकंप मच गया। कस्बे मे एक और कोरोना केश मिलने से अब यह संख्या बढकर तीन हो गयी हैं। जिसमें दो महिलाएं एक पुरुष शामिल है। इससे पहले रूपईडीहा कस्बे में रेलवे स्टेशन रोड कई दिनों से स़ीज चल रहा हैं। अब कस्बे के रेलवे स्टेशन के माल गोदाम को सीज़ किया जा रहा है। बताते चलें कि रूपईडीहा कस्बा में प्रवेश के लिए तीन मुख्य मार्ग है, नेशनल हाईवे 927 को जोड़ता हुआ माल गोदाम रोड, नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन मार्ग जो कस्बे का मुख्य मार्ग माना जाता है । दोनों मार्ग सीज करने का कार्य चल रहा है। अब सवाल यह उठता है कि कस्बा में आने के लिए कोई और मार्ग शेष नहीं बचा है। जिससे कि कस्बे मे जाने वाले नागरिक अपने घरों तक जा सके। तथा नागरिकों को आवश्यक सामान खरीदने मे कफी दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता हैं। गौरतलब है कि हाँटस्पाँट घोषित होने के बाद बांस बल्ली लगाने का कार्य नियमों को ताक पर रखकर किया जाता है। जब कि कोरोना पॉजिटिव के घर के चारों तरफ 200 मीटर की दूरी पर ही बांस बल्ली लगाने का कार्य किया जाना आवश्यक है। तथा उस क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई सेनीटाइज आदि का कार्य करना आवश्यक है। लेकिन स्वास्थ विभाग द्वारा अधिकारियों को दरकिनार कर केवल बांस बल्ली लगाकर अपने कर्तव्य को इतिश्री कर दिया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक हॉटस्पॉट एरिया को इस कार्य के लिए सरकार की ओर से प्रतिदिन लाखो रूपयो का खर्च आता है। जिसका दायित्व संबंधित ग्राम प्रधान व राजस्व विभाग के देखरेख में खर्च किया जाता है। लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है जिससे संबंधित विभाग के पर प्रश्न लग रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ