वासुदेव यादव
अयोध्या। आज श्रावण शुक्ल तृतीया हरियाली तीज के त्यौहार पर अनादि पंचमुखी महादेव मंदिर गुप्तारघाट कैंट अयोध्या से डॉ मिथलेश नंदिनी शरण जी महाराज पधारे हनुमान जी महाराज की आरती उतारी तत्पश्चात श्री भास्करदास हनुमानगढ़ी धमॉर्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र का अवलोकन किया ट्रस्ट की तरफ से हो रहे निशुल्क चिकित्सा परामर्श औषधि वितरण को प्रसंसनीय बताया उन्होंने कहा कि कोविड 19 कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा वरदान साबित हो रहा है इस अवसर पर आयुर्वेदाचार्य डॉ शैलेश पांडेय ने मुख्य अतिथि डॉ मिथलेश नंदिनी शरण जी का अंग वस्त्र फूलमाला पहनाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया पीठ की तरफ से महांत रामदास ने डॉ मिथलेश नंदिनी शरण सहित सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया राजभोग आरती के पावन अवसर पर महांत रामदास रामनेवाजदास पुजारी अभिलाष शुक्ला विनय कुमार पाण्डेय अजय कुमार तिवारी आचार्य पंडित सदाशिव पांडेय सोनू मिश्र रमेश कुमार तिवारी सहित पीठ की शिष्य परम्परा के भक्त मौजूद रहे महांत रामदास संरक्षक/अध्यक्ष श्री भास्करदास हनुमानगढ़ी धमॉर्थ सेवा ट्रस्ट अयोध्या। 23/07/2020 बृहस्पतिवार मध्याह्न 12 बजे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ