अगर निमंत्रण न मिला तो अयोध्या सरयू में ले लूंगा जलसमाधि
वासुदेव यादव
अयोध्या। आगामी 5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इस वक्त आधारशिला आयोजन के दौरान आमंत्रित न होने से मायूस है मुस्लिम कार्यसेवक मंच के अध्यक्ष मो आजम खान रामनगरी पहुंचे । मुस्लिम कारसेवक कुंवर मो. आजम खां ने किया ट्रस्ट के सभी सदस्यों को पूर्व से ही आगाह कहा कि भगवान श्री राम किसी जाति विशेष के नही है। आजम बोले मुस्लिम कारसेवक और सूर्यवंशी मुसलमान होने के चलते आधार शिला के वक्त शामिल होकर बनना चाहता हूँ साक्षी। शनिवार दोपहर अयोध्या पहुंचकर मो. आजम खान ने सरयू तट राम मंदिर आंदोलन के महा नायक महन्त रामचन्दरदास परमहंस को नमन कर माँ सरयू के प्रति आस्था निवेदित कर प्रेस वार्ता के दौरान दिया बयान। राम मंदिर के पुरोधा राम चन्द्र परमहंसदास की समाधि पर राजधानी लखनऊ से श्रद्धांजलि देने अयोध्या पहुंचे आजम खान। श्री खान ने कहा कि भगवान राम हम सबके है। मैं कई वर्षों से राम मंदिर आंदोलन व निर्माण हेतु संकल्पित रहा हूँ। मेरी दिली ईच्छा है कि जब भगवान श्रीराम जी के मंदिर हेतु भूमि पूजन हो तो हमें भी वहां आमंत्रित किया जावे। अन्यथा मैं मां सरयू की पावन धारा में जलसमाधि ले लूंगा। उन्होंने कहा कि वर्षो का संघर्ष अब खत्म होने को है। राम लला का भव्य मंदिर बनने वाला है। हम सब बहुत ही खुस है। हम सेवा हेतु ततपर है। हम सभी भगवान राम जी को भव्य नव्य दिव्य मन्दिर में दर्शन पूजन कर अपना जीवन धन्य करना चाहते है। ज्ञात हो कि मो आजम खां गत कई वर्षों से अयोध्या आकर अमर कारसेवको के परिजनों की मदद करते है। सन्त महन्त की भी सदा मदद करते है। मन्दिर लगने वाला सभी पत्थर की सफाई भी कर चुके है। राम लला हेतु वस्त्र भी पुजारी को भेंट कर चुके है। इनके कार्यो की सराहना अयोध्या में बहुत ही होती है। राम लला भक्त व सन्त महन्त भी मो आजम के सेवा भाव को देखकर काफी खुश होते है। श्री आजम अयोध्या सरयू तट आकर राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष के दर्शन पूजन व मां सरयू का आचमन किये। इसके बाद प्रेस वार्ता कर वाया रोड लखनऊ रवाना हो गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ