वासुदेव यादव अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु सदैव समर्पित रहे स्वामी रामचंद्र परमहंस दास जी महाराज की पूर्ण तिथि गुरुवार को दिगंबर अखाड़ा परिसर में बड़े ही धूमधाम व हर्ष से मनाया गया। इस दौरान मंदिर के वर्तमान महंत सुरेशदास महराज ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको नमन व याद किया तथा कहे कि स्वामी जी सदा ही श्री राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्षरत रहे। उनका सपना अब पूरा होने जा रहा है। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का श्री गणेश होगा। इस दौरान शिवसेना पार्टी के वरिष्ट नेता व पूर्व विधायक अंबेडकरनगर पवन पांडेय जी ने कहा की स्वामी रामचंद्र परमहंस दास जी ने अपना पूरा जीवन राम मंदिर निर्माण हेतु संघर्ष में बिता दिया। हम सब को उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलकर उनके सपने को पूरा करना है। आज उनका सपना साकार होने को है। श्री राम मंदिर निर्माण की घड़ी आ गयी है। अब स्वामी जी का सपना साकार होने को है। भव्य व दिव्य राम मंदिर जल्द ही बनने वाला है। इस दौरान साकेत कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निशेंद्र मोहन मिश्र 'गुड्डू' मित्र ने कहा कि स्वामी रामचंद्र परमहंस दास जी हम सबके गुरू रहे। वह हम सबके मार्गदर्शक रहे, जबकि शिष्य आशुतोष सिंह उर्फ आशु ने भी स्वामी राम चन्द्र परमहंस दास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर गुरु जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर महन्त अवधेश कुमार दास जी महाराज, महंत धर्मदास, महंत मनमोहन दास, भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बादल पांडेय, महंत शशिकांत दास, महन्त अर्जुन दास, पार्षद अनुज दास, डॉ भरत दास, नागा राम लखन दास, पुजारी रमेश दास, पुजारी राजू दास, जगतगुरु डॉक्टर राघवाचार्य जी महाराज, महन्त दिनेश दास जी महाराज, महंत मैथिली रमण जी महाराज, सांसद लल्लू सिंह के सुपुत्र विकास सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, भाजपा नेता अनूप गुप्ता, महन्त नारायनाचारी, सुधांश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र निषाद, हिमांशु सहित अन्य संत महंत शिष्य शामिल रहे। सभी जनों ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इस दौरान विशेष भंडारे का भी आयोजन हुआ। जिसमें आए सभी भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य किया। कार्यक्रम के अंत में मंदिर के वर्तमान महंत सुरेश दास जी महाराज ने आगंतुक सभी का स्वागत सत्कार कर सभी के प्रति आभार ज्ञापित किऐ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ