वासुदेव यादव
अयोध्या। सीता कुंड वार्ड अयोध्या में मनोनीत पार्षद मायाराम वर्मा के घर के पीछे कॉलोनी में तिलोई गंगा के पानी का जलभराव कई दिनों से था ।पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। पार्षद प्रतिनिधि विनय जायसवाल द्वारा JCB लगवा कर नाले की सफाई करवाई गई। पानी कम होने के बाद वहां पर कीचड़ हो गया। जिस पर नगर निगम के अफसरों से मिट्टी डलवाने के लिए कहा गया। मिट्टी की व्यवस्था ना होने के लिए कहा गया। जिस पर मेरे द्वारा मिट्टी की व्यवस्था की गई। अयोध्या नगर निगम से ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी की मांग की गई ।6 दिन से प्रतिदिन मुझे बताया जाता रहा कि दोपहर से काम होगा। आज शुक्रवार को भी 11:00 बजे वार्ता हुई। मैंने कहा 4-5 ट्राली ही डलवा दीजिए जेसीबी गई। जैसे गाड़ी खड़ी हुई तुरंत फोन पहुंचा कि वहां से आओ मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। जिसके बाद CSI से बात हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हवाला दिया। जिससे क्षुब्ध होकर वार्ड की पीड़ित जनता के साथ धरने पर बैठना पड़ा। इस धरने में प्रमुख रूप से पार्षद आलोक मिश्रा पार्षद बीरचंद माझी पार्षद अनुज दास, पार्षद संजय पांडे, सुधीर दास , कृष्ण , अनिल कुमार मिश्रा , विशाल , प्रीतम , अंगद द्विवेदी , अमन हर्षित संदीप वर्मा, रमेश गुप्ता राणा धरने में उपस्थित रहे। पार्षद नंदलाल गुप्ता धरने में शामिल हुए। पार्षद महेंद्र शुक्ला पार्षद अभय श्रीवास्तव पार्षद हरिराम खजांची भी बैठक में शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ