अलीम खान
अमेठी :जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी में दैनिक रूप से कार्य करने वाले प्रवासी श्रमिकों के भरण पोषण हेतु आज शुक्रवार को अन्य प्रांतों से आये प्रवासी श्रमिक परिवारों को उ0प्र0 के मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा एक हजार रू0 प्रति परिवार सीएमपी पोर्टल पर डीबीटी के माध्यम से श्रमिक परिवारों के बैंक खातों में स्थानांतरित किये गये हैं। जिसके क्रम में जनपद अमेठी के कुल 18491 श्रमिक परिवारों को 01 करोड़ 84 लाख 91 हजार रुपये से लाभांवित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तहसील अमेठी के 3445, तहसील गौरीगंज के 4950, तहसील मुसाफिरखाना के 4983 व तहसील तिलोई के 5113 कुल 18491 प्रवासी श्रमिकों के खाते में प्रति परिवार ₹1000 की धनराशि हस्तांतरित की गई है। इस प्रकार कुल 32380 लाभार्थियों को दो चरणों में रूपए 3,23,80,000 की सहायता दी गई है। उन्होंने बताया कि धनराशि के अंतरण का सन्देश उनके पंजीकृत मोबाईल पर पहुँच जायेगा, जिसके उपरांत वे धनराशि निकाल सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यदि सन्देश न प्राप्त हो तो सम्बंधित तहसील में सम्पर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी जनपद अमेठी के 13889 प्रवासी श्रमिकों के खाते में मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा ₹1000 की धनराशि हस्तांतरित की गई है। जिलाधिकारी ने यह भी अपील की है कि जिन प्रवासी श्रमिकों का बैंक खाता अभी तक नहीं खुला है, वह अपने नजदीकी शाखा से सम्पर्क कर खाता खुलवा कर एवं आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर लाभान्वित हो सकते हैं। कोई भी समस्या होने की स्थित में सम्बंधित लेखपाल, पंचायत सचिव या ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ