बनारसी चौधरी
बेलहरकला, संतकबीरनगर। बेलहर काला थाने के भूमि में एसडीएम मेंहदावल एवं बेलहर वन क्षेत्र अधिकारी मेहदावल राजाराम गुप्ता अधिकारी एवं थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह सीओ मेंहदावल गया दत्त मिश्रा की देखरेख में स्थित पेड़ों की हुई नीलामी। मंगलवार को एसडीएम व सीओ मेहदावल की मौजूदगी में बेलहर थाने के लिए आवंटित जमीन में लगे हुए वृक्षो की नीलामी प्रक्रिया हुई। पिपरा प्रथम के शिवकुमार सिंह ने 110 पेड़ो की 5 लाख 85 हजार रुपये में बोली लगाकर नीलामी प्रक्रिया पूरी किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को पेड़ो की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई। बेलहर कलां में थाने के लिए भूमि आवंटित किया गया था। इसी भूमि में यूकेलिप्टस के पेड लगाए गए थे। थाने की जमीन में लगे 110 पेड़ो की नीलामी के लिए उपजिलाधिकारी नबीन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बोली प्रक्रिया शुरू की गई। इस नीलामी मे शामिल हुए लोगो मे पिपरा प्रथम निवासी शिवकुमार सिंह ने पांच लाख पचासी हजार रुपए की सर्वाधिक बोली लगाकर यूकेलिप्टस के सभी 110 पेड़ो का मालिकाना हक प्राप्त किया। इस दौरान सीओ गयादत्त मिश्र, एसओ बेलहर कला प्रदीप कुमार सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी मेहदावल, राजाराम गुप्ता, जयप्रकाश यादव, सदरुल आलमीन आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ