■ जल्द ही शासन द्वारा बजट मिलने पर निर्माण कार्य होगा शुरू
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। सोमवार को विकास खण्ड सेमरियावां पर वक्फ बोर्ड के सदस्य शहनशाह जाहिद ने एक करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाले मल्टी हाल के जमीन का सीमांकन किया और उन्होंने बताया कि मल्टी हाल का निर्माण 1000 वर्ग फिट में होगा जिसमें एक सुसज्जित हाल और एक कंप्यूटर कक्ष होगा जिसमें गरीब बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा और कमरों का निर्माण होगा ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद ने बताया की फाइल स्वीकृति हो चुकी हैं जमीन का सर्वे करा दिया गया हैं जल्द ही शासन द्वारा बजट मिलने पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि बहुत पहले मल्टी हाल बनने के लिए फाईल शासन को भेजी गयी थी जल्द ही काम शुरू हो जायेगा। मुमताज अहमद ने बताया कि मेरा प्रयास हैं बची हुई शेष जमीन पर एक शानदार पार्क का निर्माण हो उन्होंने बताया कि मेरा सपना है कि सेमरियावां ब्लॉक एक स्वच्छ और सुंदर आदर्श ब्लॉक बने। इस मौके एपीओ सूर्य प्रकाश चौधरी, बडे बाबू प्रवीण यादव, एडीओ आईएसबी संतराम चौधरी, उर्दू बाबू शकील अहमद, राम सागर चौधरी, ग्रीस जयसवाल, मुसताक अहमद, राधेश्याम यादव, रवि गुप्ता आदि लोग मुख्य रुप से मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ