Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar सादगी पूर्ण हुआ मनोनीत सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह



■ शपथ ग्रहण में शोसल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। इस बार शासन द्वारा नगर पंचायत, नगर पालिकाओं आदि में मनोनीत सदस्यों का शपथ ग्रहण कोरोना काल मे होने के कारण बेहद सादगी से किया जा रहा है। जिससे शासन के गाइडलाइंस का उल्लंघन न हो। कोरोना महामारी ने जहां लोगो के अंदर अपने सुरक्षा के प्रति जागरूक कर दिया है। वही पर शासन भी लॉक डाउन के अनुपालन करवाने में कोई भी कोताही नही कर रहा है।
बताते चले कि सोमवार को नगर पंचायत के उत्सव घर संस्कार मंडप में अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में तीनों मनोनीत सभासदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल व विशिष्ट अथिति में भाजपा जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव उपस्थित रहे। शासन के निर्देशानुसार संस्कार मंडप में आज सोमवार को नवागत उपजिलाधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव द्वारा नगर पंचायत मेंहदावल के लिए मनोनीत तीनो सदस्यों में नायक टोला निवासी दिवाकर सिंह, ठाकुर द्वारा निवासी परमात्मा सिंह एवं ब्रह्मचारी मोहल्ले से श्रीमती शैल श्रीवास्तव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। इस शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए राकेश सिंह बघेल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि शासन द्वारा मनोनीत तीनों सभासदों के आने से नगर पंचायत मेहदावल में विकास को एक नया आयाम मिलेगा। विकास परक कार्यो में उनकी सहभागिता रहने से आम लोगो को काफी सहूलियत होगी। शासन की विकासपरक योजनाओं का लाभ दिलवाने में सभी जनप्रतिनिधियों के विशेष योगदान रहता है। यही कड़ी ही आम जनमानस को शासन के योजनाओं को पहुँचाता है। केंद्र और प्रदेश द्वारा आम जनमानस के लिए तमाम योजनाओं को लाया गया है। इस कोरोना महामारी से जहां देश में लॉक डाउन होने से तमाम आर्थिक विकास रुक गया था वही प्रदेश की सरकार आम जरूरतमंद लोगो की सहायता कर रही है। इसतरह से तमाम बातो को कहा गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव ने सभी मनोनीत सभासदों को शुभकामना देते हुए बताया कि इस कोरोना महामारी ने देश ही नही पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। जिससे भारत मे भी अर्थव्यवस्था को काफी आघात पहुँचाया है। प्रदेश के बाहर रहने वाली प्रवासी मजदूरों के आने के बाद शासन ने तमाम सुविधाओं को दिया जा रहा है। शासन ने उनके लिए राशन किट जैसी सभी सुविधाओं को दिया जा रहा है। इस तरह से तमाम बातो को उनके द्वारा कहा गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार ने किया। जिनके द्वारा शोसल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में कोई भी कोताही नही किया गया। इस दौरान एसओ मेंहदावल करुणाकर पांडेय भी अपने हमराहियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में उपस्थित रहे। इस शपथग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से सांथा ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कनौजिया, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर निषाद, भाजपा नेता लालचंद शर्मा, अरविंद यादव, विनोद पांडेय, इन्द्रसेन सिंह, एसडीएम नवीन श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्रा, सभासद प्रतिनिधि वृजेश कुमार, सभासद सादिक़ अली, नसीर अहमद, विष्णु अग्रहरि, सुरेन्द्र कुमार, रवि सिंह, वाहिद अली, सदरुद्दीन, शिव प्रताप सिंह आदि लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे