Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

PRATAPGARH:विश्व पर्यावरण दिवस पर पौध रोपित कर लिया संरक्षण का संकल्प



शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर स्थित आवास विकास कॉलोनी पार्क मीरा भवन पर पर्यावरणविद डॉ राधेश्याम मौर्य के संयोजकत्व में पौधरोपण किया गया। इस दौरान कटहल, बरगद ,मीठी नीम, गुड़हल सहित अन्य पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर ब्रह्मदेव समाज के उपाध्यक्ष श्री नारायण शुक्ला एवं समाजसेवी ब्रह्मदेव समाज के नगर महामंत्री गोविंद मिश्रा ,सुरेंद्र मिश्र सहित अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए पौध रोपित किया ।इस मौके पर लोगों ने वृक्षों के संरक्षण तथा अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाने का संकल्प लिया । श्री नारायण शुक्ल में कहा कि पेड़ पौधों का संरक्षण अपने पुत्रों की भांति करना चाहिए। डॉ राधेश्याम मौर्य ने पेड़ों का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर ब्रह्मदेव समाज के उपाध्यक्ष श्री नारायण शुक्ल के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो के लिए उन्हें पौधे एवं अंगवस्त्रम तथा पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संचित मिश्रा, श्याम प्रकाश तिवारी, यश तिवारी तथा पारसनाथ गुप्ता सहित आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे