Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Mankapur:विश्वपर्यावरण दिवस के अवसर पर करुणा गौशाला सिसवा में कराया गया वृक्षारोपण



 कृष्ण मोहन
गोंडा :आज विश्वपर्यावरण दिवस के अवसर पर करुणा गौशाला सेवा समिति एवं संत विनोबा भावे शिक्षण संस्थान परिसर में कराया गया वृक्षारोपण जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अनिरुद्ध कुशवाहा अपर निदेशक पशुपालन विभाग देवीपाटन मंडल गोंडा ने पहुंचकर गौशाला परिसर में वृक्षारोपण किया और गौमाता की आरती और पुस्पार्चन व दीपार्चन किया, गौशाला परिसर में बने देसी गाय के गोबर व 
गौमूत्र से निर्मित धनजीवामृत एवं वर्मी कंपोस्ट का अवलोकन किया।
गाय की उपयोगिता और विश्वपर्यावरण दिवस पर विस्तृत व्याख्यान दिया, व्याख्यान में अन्य वक्ता  राम हौसला शर्मा ,जेपी गुप्ता ,नीलम प्रकाश पाठक, सुनीता शुक्ला, डॉक्टर ओपी तिवारी ,ऋषिकेश शुक्ला, बृजनंदन, खुर्सेद आलम, देवी प्रसाद शुक्ला, जगदीश शुक्ला आदि लोग अपने विचार व्यक्त किए, करुणा गौशाला के अध्यक्ष विद्या प्रसाद शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अपर निदेशक से गाय के गोबर व 
 गौमूत्र से बने धनजीवामृत की गुणवत्ता की जांच कराने का अनुरोध किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे