कृष्ण मोहन
मनकापुर गोंडा: अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों, नर्सों का सम्मान व बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को सीएचसी पहुंचकर फूल माला पहनाकर एवं उनके ऊपर पुष्प वर्षा करके की गई। इस अवसर पर मानस मंगल के संस्थापक आर के (नारद) ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में पूरा अस्पताल परिवार बधाई का पात्र है। यह लोग सीमा पर लड़ रहे बहादुर सैनिकों की तरह ही कोरोना से जंग कर रहे हैं। हर भारतवासी इनका ऋढी है। पूरे देश को इनका सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में समस्त सीएचसी परिवार मरीज तथा तमाम अन्य लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ