Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda:सांसद ने मनवर नदी के पुनरुद्धार का किया शुरुवात



विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मनवर नदी को जीवन देने का काम शुरू, सांसद गोण्डा ने भूमि पूजन कर, की औपचारिक शुरूआत

 प्रतिदिन 04 हजार से अधिक मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा रोजगार

 नदी के तट पर रोपित किए जाऐगें 55 हजार से अधिक पौधे
कृष्ण मोहन
गोण्डा:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित पौराणिक मनवर नदी के पुनरूद्धार कार्य का औपचारिक शुभारम्भ किया गया।
पूजन अर्चन करते सांसद कीर्तिवर्धन सिंह(राजा भैया)
पूजन अर्चन करते सांसद कीर्तिवर्धन सिंह(राजा भैया)
सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह, आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, डीएम डा0 नितिन बंसल तथा सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने विकासखण्ड इटियााथेक अन्तर्गत ग्राम सिसई बहलोलपुर में भूमि पूजन कर पुनरूद्धार कार्य का शुभारम्भ किया।
फावड़ा चला कर औपचारिक करते सांसद एवं अधिकारी
फावड़ा चला कर औपचारिक करते सांसद एवं अधिकारी
भूमि पूजन के उपरान्त सांसद गोण्डा, विधायक मेहनौन तथा आयुक्त देवीपाटन मण्डल ने स्वयं फावड़ा चलाकर नदी में खुदाई का काम शुरू किया। इस अवसर पर सांसद गोण्डा ने प्रदेश की विलुप्त प्राय हो रही नदियों को पुनः जीवन देने के प्रदेश सरकार के फैसले पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नदियां हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं और जीवनदायिनी भी हैं।
पूजन अर्चन करते सांसद एवं अधिकारी
पूजन अर्चन करते सांसद एवं अधिकारी
नदियों को पुनः जीवन मिलने से एक ओर जहां हमारा पर्यावरण सुरक्षित होगा वहीं दूसरी ओर कोरोना वैश्विक महामारी केे दौरान स्थानीय तथा प्रवासी श्रमिकों को पर्याप्त रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नदियों के पुनरूद्धार का कार्य पूर्ण होने के बाद नदियों में पानी आने के मार्गों की भी सफाई कराई जाए जिससे नदी में पानी आता रहे और उसका अस्तित्व बरकरार रहे।
विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी ने प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मनवर नदी का पुनरूद्धार एक बहुत बड़़ी पहल है। विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुकी इस पौराणिक महत्व की नदी का पुनरूद्धार कार्य हो जाने से इसकी गरिमा और महत्व पुनः स्थापित होगा, इसके साथ ही मनरेगा श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मुहैया होेगा।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मनवर नदी के पुुनरूद्धार कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि दो वर्ष पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जिले की दो नदियों मनवर व टेंढ़ी नदी के पुनरूद्धार का कार्य कराए जाने की घोषणा की थी जिसके फलस्वरूप जनपद गोण्डा में प्रथम चरण में पौराणिक मनवर नदी के पुरूद्धार का काम शुरू कराया गया है।
उन्होंने बताया कि विकासखण्ड इटियाथोक के ग्राम सिसई बहलालेपुर में 692 मनेरगा व 155 प्र्रवासी श्रमिकों सहित 847 श्रमिकों को रोजगार देते हुए मनरेगा के तहत नदी में खुदाई का काम शुरू कराया गया है। वहीं नदी क्षेत्र में पड़ने वाले जिले के पांच ब्लाकों इटियााथोक, मुजेहना, पण्डरीकृपाल, मनकापुर तथा छपिया ब्लाक से होते हुए इन ब्लाकों के 40 ग्राम पंचायतों से 82 किलोमीटर लम्बी दूरी तय करने वाली नदी के पुरूद्धार काम शुरू करा दिया गया है जहाँ पर लगभग 4 हजार मनरेगा श्रमिक काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नदी के पुरूद्धार में लगभग 01 हजार प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 82 किलेामीटर लम्बी नदी के दोनों तटों पर लगभग 55 हजार पौधों को रोपित कराने का कार्य वन विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। लगाए जाने वाले पौधों में मुख्यतः पाकड़, बरगद, अर्जुन, जामुन आदि के पौधे शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक आर0के0 नैयर, डीएफओ आर0के0 तिवारी, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, बीडीओ अजीत मिश्रा, एडीओ विकास मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, विधायक प्रतिनिधि मनोज तिवारी, थानाध्यक्ष इटियाथोक बृजानन्द सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे