ओ•पी• भारती
वज़ीरगंज(गोंडा) क्षेत्र के ग्रामपंचायत जमुनहा मझरेती के कोटेदार ने राशन लेने गए उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता कर बिना राशन दिए भगा दिया। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों से करते हुए स्थानीय थाने पर तहरीर दी है।
क्षेत्र के ग्रामपंचायत जमुनहा मझरेती में विगत माह कोटेदार रामदेव शुक्ल के राशन वितरण के समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर कर दिया।वायरल वीडियो में कोटेदार उपभोक्ताओं को धमकाते हुए दिख रहे है।बुधवार को राशन लेने गए नीरज,पिंटू,राधेश्याम, वीरेन्द्र,राकेश आदि के साथ अभद्रता करते हुए कोटेदार व उनके पुत्रों ने दुकान से भगा दिया। आहत उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों से करते हुए थाने पर तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ