डॉ•ओ•पी• भारती
वज़ीरगंज (गोंडा) क्षेत्र के ग्रामपंचायत नौबस्ता के दुबौली में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर बलबा समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
प्रथम पक्ष गंगा प्रसाद पांडेय द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार गांव के रामप्यारे पांडेय आधा दर्जन लोगों के साथ हमलावर होकर घर मे घुस कर मारपीट की जिसमें आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं रामप्यारे पांडेय ने तहरीर देकर दूसरे पक्ष पर जमीनी विवाद में मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर करवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ