नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
जून 01, 2020
0
वजीरगंज(गोंडा) क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। नाबालिग की मेडिकल जांच व बयान के आधार पर दुष्कर्म व पास्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के धरपकड़ की कोशिश की जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने बताया कि आरोपी नसीम को साहिबा पुर मोड़ से सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। समय 09.30 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त को वास्ते रिमाण्ड मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी डुमरियाडीह प्रतीक पांडेय, कांस्टेबल बलराम धर दुबे व अरुण कुमार शामिल रहे।
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ