Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...वात्सल्य पब्लिक स्कूल में मनाया गया आनलाइन पर्यावरण दिवस


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वात्सल्य पब्लिक स्कूल द्वारा ऑनलाइन पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने-अपने घर पर पौधारोपण किया एवं निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया।

जानकारी के अनुसार निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 2 के छात्र- छात्राओं ने सुंदर हस्त लेख के साथ पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। कक्षा 2 के आयुष शर्मा, दृष्टि सिंह, दृष्टि मिश्रा, तमन्ना शेख व मृत्युंजय पांडेय ने अपनी अच्छी हस्त लेखन के लिए ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में एलकेजी के छात्र प्रांजल, नर्सरी के वंश सिंह कक्षा दो के छात्र अरिहंत शुक्ला कक्षा एलकेजी की छात्रा अभिश्री चौरसिया एवं एलकेजी के ही आदित्य गुप्ता, संस्कार तिवारी ने पर्यावरण संबंधित चित्रकारी कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा दो की छात्रा तमन्ना शेख कक्षा 2 के ही छात्र आयुष शर्मा, कक्षा एक की छात्रा निधि राजभर सृष्टि ,पलक चौधरी, शुभांशी, शिवांग, सार्थक, अनुष्का सिंह कक्षा यूकेजी के छात्र अर्जित यादव, अवतार पाल, अनन्या गुप्ता, उत्कर्ष सिंह कार्की ,आयत ने पर्यावरण के प्रति अपने विचार व्यक्त किए एवं पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल बच्चों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र देकर के विद्यालय ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष शुक्ल ने बच्चों की जागरूकता के लिए उनके सभी अध्यापकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी । उन्होंने कहा कि बच्चे अपने पर्यावरण को बचाने के लिए किस तरह जागरूक हैं और घर से ही अपने पर्यावरण को बचाने का प्रयास कर रहे हैं । यही शिक्षा का वास्तविक अर्थ एवं परिणाम है। विश्व पर्यावरण दिवस पर इस बात की आवश्यकता है कि हम अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक हो एवं स्वयं पौधारोपण करके पर्यावरण को बचाने का प्रयास करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे