Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...नगर पंचायत अध्यक्षा ने शासन द्वारा नामित सभासदों को दिलाई शपथ


अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता

तुलसीपुर, बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के नगर पंचायत में मंगलवार को शासन द्वारा नामित तीन सभासदों को नगर पंचायत अध्यक्षा कहकशाँ फिरोज ने आदर्श नगर पंचायत के सभागार में रागनी गुप्ता, प्रेम कुमार मित्तल एवं शिव कुमार बाल्मीकि को शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने की एवं मुख्य अतिथि कैलाश नाथ शुक्ला रहे।

             
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत के विकास में सभी एक होकर प्रयास एवं सहयोग करें, जिससे पूरे नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखा जा सके। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि तुलसीपुर नगर पंचायत के विकास की चर्चा पूरे जिले में होती है। नगर पंचायत का विस्तार होने से अब शक्तिपीठ देवीपाटन भी नगर पंचायत के क्षेत्र से जुड़ गया है, जो कि सीएम योगी जी का दूसरा घर है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के विकास से हमारी सरकार हरसंभव मदद करेगी जिससे नगर पंचायत को साफ एवं सुन्दर बनाया जाये। अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर को साफ सुंदर एवं स्वच्छ रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल है । शासन के दृष्टिगत नगर को विकसित करते हुए स्वच्छता पर हमारा विशेष ध्यान है, इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं। अध्यक्षा प्रतिनिधि फिरोज पप्पू ने अपने उद्बबोधन में कहा कि आदर्श नगर पंचायत के माध्यम से हम नगर वासियों तक मूलभूत सेवाओं को पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद की कामना करता हूं । उन्होंने सभी नामित सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालक डॉक्टर अफरोज तालिब ने शपथ ग्रहण समारोह का समापन किया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी मुशीर पप्पू , भाजपा जिला महामंत्री विशुनदेव गुप्ता, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य दिलीप गुप्ता, मीरु शाह, डॉ अफ़रोज़ तालिब, सुमन, निर्मला देवी, रमजानअली, शकील अहमद, साफिया खातून, शिवकुमार, पाटेश्वरी प्रसाद, के.जी. यादव, राम गोपाल कश्यप, मनु शुक्ला, मुशाहिद अली, सबीहा खातून एंव समस्त नगरपंचायत परिवार सदस्य व कर्मचारी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे