Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं एनएसएस स्वयं सेवक व स्वयं सेविका


अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर ।। इस समय देश और संपूर्ण विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 से संघर्ष कर रहा है । ऐसे समय में हमारे महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कोरोना योद्धा बनकर समाज में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं । बलरामपुर में एमएलके महाविद्यालय एनएसएस के स्वयं सेवक लगातार सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।

एमएलके महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा0 राजीव रंजन ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत सिद्धार्थनगर जनपद के उसका बाजार निवासी बी ए द्वितीय वर्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका स्निग्धा त्रिपाठी ने अपने गांव मदनपुर तथा स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क मास्क का वितरण कर ग्रामीण जनता को कोविड-19 से बचने के उपाय तथा सावधानियां बताई । भारत नेपाल सीमा पर स्थित पिछड़े क्षेत्र में इस राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका के कार्यों की प्रशंसा संपूर्ण क्षेत्र में की जा रही है । उन्होंने अपने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका द्वारा किए गए कृत्य के लिए उसे साधुवाद प्रेषित करते हुए आशीर्वाद दिया तथा इस सेवा कार्य के लिए प्रेरणा स्रोत सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिल वस्तु के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे, कुलसचिव राकेश कुमार तथा समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना सिद्धार्थ विश्वविद्यालय डॉक्टर पूर्णेश नारायण सिंह के प्रति आभार ब्यक्त किया है । उन्होंने विशेष धन्यवाद महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र के सचिव रिटायर्ड कर्नल आर के मोहंता तथा प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार सिंह को प्रेषित है । उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी डॉ आर के पांडे तथा सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, डॉक्टर आशीष कुमार लाल व डॉ राम रहीस ने इस वैश्विक संकट में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे