बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के कोतवाली जरवा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने अलग-अलग क्षेत्रों से अवैध कच्ची शराब के साथ 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से डेढ़ सौ लीटर से अधिक अवैध कच्ची शराब बरामद की। सभी की गिरफ्तारी भारत नेपाल सीमा पर की गई है।
पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार जरवा पुलिस द्वारा थाना तुलसीपुर क्षेत्र के ग्राम ग्राम जुमईडीह निवासी अभियुक्त लक्ष्मण पुत्र श्रीराम उम्र 55 वर्ष के कब्जे से 40 लीटर व शिवा पुत्र लड़ाई उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 50 लीटर, अवैध कच्ची शराब बरामद किया। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी गणेशी पुत्र छेदी उम्र 55 वर्ष के कब्जे से 22 लीटर तथा ग्राम कला बेली निवासी संतोषी पुत्र लल्ले के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब क्रमशः प्लास्टिक की बोरियों में सिर पर रखकर ले जाते हुये भारत नेपाल सीमा पर पियरा नाले के पास गिरफ्तार किया गया । इन लोगों के विरुद्ध थाना को0जरवा में समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संतोष सिंह तथा कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, अतुल यादव व अनिरुद्ध मिश्रा शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ