बलरामपुर ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की आर्थिक व्यवस्था पर पटरी पर लाने तथा लोगों को आर्थिक समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से कुछ शर्तों के साथ अनलॉक फेज वन 1 जून से 30 जून तक लागू किया है। फेज वन की शर्त है कि हर ऑफिस, सार्वजनिक स्थल, प्रतिष्ठान, दुकान तथा ऐसे सभी जगहों पर जहां 2 से अधिक लोग एकत्रित हो रहे हैं वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। साथ ही कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क पहने नहीं जाएगा। इन सभी नियमों के पालन कराने की जिम्मेदारी संबंधित जिला प्रशासन को सौंपी गई है।
बलरामपुर जिले में शिक्षा विभाग के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुरू हुए अध्यापक भर्ती के काउंसलिंग में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वहां मौजूद जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ देखते हुए भी अनजान बनने का प्रयास कर रहे हैं । डायट में एकत्रित भीड़ को देखकर लगता है कि किसी को भी सोशल डिस्टेंसिंग से कुछ लेना-देना ही नहीं है । अध्यापक की भर्ती के लिए उतावले हो रहे अभ्यर्थी काउंसलिंग जल्दी कराने की होड़ में एक दूसरे के ऊपर चढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं । नियमों के अनुसार जहां दो व्यक्तियों के बीच की दूरी कम से कम 1 मीटर होनी चाहिए, वही डायट में काउंसलिंग के दौरान एक दूसरे के बीच की दूरी 1 इंच भी शेष नहीं है । ऐसे में कैसे उम्मीद की जाए कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी पर नियंत्रण आसानी से पाया जा सकेगा । जब पढ़े-लिखे लोग ही इस प्रकार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, तो आम आदमी से क्या उम्मीद की जाए । यह एक बड़ा सवाल है और इस पर जिला प्रशासन को तत्काल सोचने की भी जरूरत है।