बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के प्राचार्य पद पर डॉ आर के सिंह ने मंगलवार को पद पर ग्रहण किया। उक्त पद महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रमिला तिवारी के त्यागपत्र देने से रिक्त हुआ था।
मंगलवार को महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता, संयुक्त सचिव बी के सिंह की उपस्थिति में एसोसिएट प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र डॉ आर के सिंह को प्राचार्य का पदभार ग्रहण कराया। प्राचार्य डॉ सिंह के पदभार ग्रहण करने पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह,डॉ अरविंद द्विवेदी, डॉ एम अंसारी, डॉ आर के पांडेय, डॉ तबस्सुम फरखी,डॉ ए पी वर्मा व डॉ अशोक कुमार सहित कई शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ