Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बड़ा मंगल पर हुआ प्रसाद वितरण

अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्रा

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मी शिक्षण सेवा संस्थान द्वारा आज जेठ के बड़ा मंगलवार के दिन मोहल्ला पहलवारा पीपल तिराहा के पास भंडारे का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया । हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद सदर विधायक पलटू राम द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। सदर विधायक पलटू राम जी ने कहा लक्ष्मी शिक्षण सेवा संस्थान सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।जो भी राहगीर उधर से गुजरते उनको प्रसाद हलवा राजमा चावल दिया जा रहा है। प्रसाद पाकर सभी भक्तगण पुण्य के भागीदार बन रहे हैं। हनुमान जी के  सभी भक्तगण प्रसाद लेकर तृप्त हो रहे हैं। लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर जो भी व्यक्ति उधर से गुजरता है उसको प्रसाद किया जा रहा है । प्रसाद का कार्यक्रम जब तक नारायण की इच्छा होगी तब तक प्रसाद वितरण किया जाएगा है। वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19  की वजह से भीड़ को एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है। सभी भक्तों को सोशल डिस्टेंस इन को देखते हुए लाइन लगाकर 11 व्यक्तियों को प्रसाद दिया जा रहा है। इस प्रसाद वितरण में चौकी प्रभारी हरिओम कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में प्रसाद वितरण कराया गया। लक्ष्मी सेवा शिक्षण संस्थान द्वारा बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को लंच पैकेट पानी सैनिटाइजर राशन किट तथा जरूरत की सामान वितरण किया गया ।  प्रसाद वितरण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, अजय कुमार सिंह पिंकू, वरुण कुमार सिंह मोनू, राघवेंद्र कांत सिंह, विनोद गिरी सभासद, सभासद ध्रुव आशू मिश्रा, महिला मोर्चा की  ललिता तिवारी, मंजू पांडे, साधना पांडे, बिंदु विश्वकर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे