Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR..मॉडर्न स्कूल के नये प्रधानाचार्य बने हेमन्त कुमार तिवारी



अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर  ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित मॉडर्न इंटर कालेज मे मंजू श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति से रिक्त हुए प्रधानाचार्य पद पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता  हेमन्त कुमार तिवारी को विद्यालय प्रबंधतंत्र ने सोमवार,एक जून को प्रधानाचार्य पद पर पदभार ग्रहण कराया । 

                जानकारी के अनुसार विद्यालय मे प्रधानाचार्य का पद विगत 31 मार्च को रिक्त हुआ था । इस पद पर विद्यालय के ही रसायन विज्ञान के प्रवक्ता हेमन्त कुमार तिवारी को वरिष्ठता के आधार पर पदभार ग्रहण कराया गया । पदभार ग्रहण करते हुए नवनियुक्त प्रधानाचार्य  हेमन्त कुमार तिवारी ने कहा कि इस विद्यालय का इतिहास अनूठा रहा हैै यह विद्यालय प्रदेश  भर मे बेहतरीन शिक्षा का केंद्र रहा हैै सौभाग्य की बात हैै कि मैंने भी अपनी शिक्षा यहाँ पाई हैै। मुझे इसके गौरवशाली बनाने मे सबके सहयोग की अपेक्षा हैै । उन्होंने आशा ब्यक्त की और कहा कि मुझे उम्मीद हैै कि विद्यालय को नई गरिमा दिलाने मे विद्यालय प्रबन्धतन्त्र , अभिभावकगण,  शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा । उन्होंने कहा कि मै चाहता हूँ मॉडर्न स्कूल पुनः शिक्षा के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए बच्चों के भविष्य को अद्वितीय बनाने मे पूरा योगदान दे । सभी अभिभावक पूर्ण विश्वास और भरोसे के साथ अपने पाल्यो के  बेहतर भविष्य के लिए मॉडर्न स्कूल की शिक्षा पर विश्वास रखें । मुझे विश्वास हैै कि पहले से ही A श्रेणी प्राप्त यह विद्यालय सबके सहयोग से शिक्षा मे नये आयाम स्थापित करेगा । इस दौरान शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे