Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar सादगी से मनाया गया सेवानिवृत्त एसडीएम का विदाई समारोह



■ नायब तहसीलदार ने माला पहनाकर किया सम्मान

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर।किसी भी नौकरीपेशा व्यक्ति की जिंदगी में सेवानिवृत्त होना एक पड़ाव है। जिसे हर किसी को पार करना पड़ता है। जिसके दौरान उन्हें इस सेवानिवृत्त के अवसर पर अपने साथ कार्य करने वालो के द्वारा सम्मान भी विधिवत दिया जाता रहा है। लेकिन इस कोरोना काल मे इस बार सेवानिवृत्त कार्यक्रम भी बेहद सादगीपूर्ण ढंग से किया जा रहा है। बताते चलें कि जनपद के तहसील मेंहदावल के एसडीएम के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन सादगी पूर्ण तरीके से किया गया। नवागत एसडीएम नवीन श्रीवास्तव की उपस्थिति में मेंहदावल तहसील में अपने नौकरी के आखिरी समय तक कार्यरत एसडीएम प्रेमप्रकाश अंजोर को विदाई दिया गया। जिसमें उनके द्वारा किये गए। इस अवसर पर नवागत एसडीएम नवीन श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रियंका चौधरी द्वारा माला पहनाकर विदाई दिया गया। नायब तहसीलदार वाचस्पति सिंह ने भी माला पहनाकर आज रविवार को सेवानिवृत्त होने वाले एसडीएम को सम्मानित किया। इस अवसर पर तहसीलदार ने कहा कि किसी भी नौकरी में व्यक्ति अपने व्यक्तिगत, समाज एवं सम्बन्धी से लगभग दूर ही हो जाता है। उसे इनमें सम्मिलित और हिस्सा होने का वक्त ही नहीं मिल पाता है। समाज मे सभी लोगो के बेहतरी के लिए प्रशासन हरवक्त अपने कर्तव्य का निर्वहन करती है। अब सेवानिवृत्त होने पर अब अपना अधिक से अधिक समय अपने परिवार व समाज और सम्बन्धियों के बीच ही मिलने का भरपूर अवसर प्राप्त होगा। इस मौके साथ ही इनके द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे एसडीएम के सुखी और निरोगी जीवन की कामना किया गया। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया। इस अवसर पर नवागत एसडीएम व नायब तहसीलदार द्वारा भी एसडीएम के सुखद जीवन की कामना किया गया। इस सादगी पूर्ण सेवानिवृत्त कार्यक्रम में बहुत ही कम लोग शामिल रहे। जिसमे शोसल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे एसडीएम प्रेमप्रकाश अंजोर, तहसीलदार प्रियंका चौधरी, नवागत एसडीएम नवीन श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार वाचस्पति सिंह, लेखपाल उदय पटेल, पंकज सहित संघ के अध्यक्ष आदि बेहद सीमित लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे