■ परिजनों ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण,दी श्रद्धांजलि किया नमन
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। पूर्व मंत्री व भाजपा के संस्थापक सदस्य बाबू चंद्रशेखर सिंह की तेरहवीं पुण्य तिथि के अवसर पर आज रविवार को मेंहदावल नगर के अस्पताल तिराहे पर स्थापित पूर्व मंत्री बाबू चंद्रशेखर सिंह की प्रतिमा को अनेको भाजपा नेताओं द्वारा माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री के परिजन अविनाश सिंह उर्फ बुलबुल, संजय उर्फ बबलू सिंह, महिला नेत्री नीतू सिंह द्वारा भी पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया। सभी लोगो ने शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्व मंत्री को नमन किया गया। पौत्र वधू व भाजपा पदाधिकारी नीतू सिंह ने इस अवसर पर अपने परिजनों संग पुष्प अर्पित करते हुए बताया कि मेंहदावल क्षेत्र में पूर्व मंत्री बाबू चंद्रशेखर सिंह ने अपने कार्य से क्षेत्र में अपने नाम को रोशन किया है। क्षेत्र के दुखदर्द को दूर करने के लिए सदैव तत्परता से कार्य किया है। भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे। हर समय अपने क्षेत्र में लोगो के समस्यायों को दूर करते रहे है। इस तरह से अनेको बातो को उनके द्वारा बताया गया। इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता शक्ति मणि त्रिपाठी, प्रशांत श्रीवास्तव, सुधांशु श्रीवास्तव, भाजपा जिला मंत्री अरुण सिंह, राकेश बारी आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ