कृष्ण मोहन
मनकापुर गोण्डा:पौराणिक मनवर नदी के साफ सफाई और जीर्णोद्धार के लिए महात्वाकांक्षी योजना के तहत मनकापुर विकास खंड के मिश्रौलिया गोसाई में 300 मनरेगा श्रमिको से साफ़ सफाई का कार्य जारी हो गया है।
बताते चले पवित्र नदी मनवर मनकापुर विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होते हुए गुजरती है।
विगत कई वर्षो से यह पवित्र नदी साफ़ सफाई एवं जीर्णोद्धार न होने से विलुप्त होने के कगार पर पहुँच गयी थी।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर मनकापुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम प्रधान रेखा एवं रोजगार सेवक अजय कुमार पाण्डेय के देख रेख में ग्राम सभा क्षेत्र के 1600मीटर में मनरेगा श्रमिक साफ़ सफाई के लिए जुट गए है।
लॉग डाउन के इस दौर में मनरेगा के तहत कार्य सम्पन कराये जाने से मनरेगा श्रमिको में ख़ुशी है।
रोजगार सेवक अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि शासन के मंशानुसार ग्राम सभा क्षेत्र के अंतर्गत सोलह सौ मीटर तक मनरेगा श्रमिकों से साफ़ सफाई एवं जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है।
इस मौके पर पंचायत सचिव मानिक राम आदि लोग मौजूद रहे।