आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल के अंजहिया बाजार में अलसुबह सब्जी मंडी में जुटने वाले भीड़ से आमजनमानस ही नही पुलिस प्रशासन भी परेशान था। पुलिस द्वारा प्रतिदिन तत्परता से लॉक डाउन का अनुपालन करवाया जा रहा था। लेकिन भीड़ अधिक होने से पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। जिससे कम जगह में लगने वाले मंडी को मेंहदावल पुलिस ने स्थान्तरित करने का फैसला लिया गया। जिसके लिए एसओ करुणाकर पांडेय ने व्यापारी नेता से मुलाकात कर इस समस्या के समाधान के लिए चर्चा किया गया। जिस बाबत यह तय हुआ कि लॉक डाउन के अवधि में अब यह थोक सब्जी मंडी को अस्थायी रुप से टड़वरिया के एक बाग़ में आयोजित किया गया है। जिससे आज शनिवार को पुलिस के देखरेख में यह थोक सब्जी बाजार प्रारम्भ हो गया। जिससे यह बाजार का क्षेत्र बढ़ गया और दुकानदारों द्वारा शोसल डिस्टेंसिंग का पालन बखूबी पालन किया जा रहा है। इस अवसर पर एस आई प्रवीण कुमार, का. बृजेश कुमार सहित दर्जनों व्यपारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ