Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Basti News:शिवसेना ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से किया इस्तीफे की मांग



मजदूरों कामगारों के नाम पर ओछी राजनीति अच्छी नहीं-संजय प्रधान
शिवेश शुक्ला 
महसों बस्ती। शिव सेना ने रेल मंत्री पीयुष गोयल के इस्तीफे की मांग करते हुए सिर मुंडन करा व काली पट्टी बांध कर लाकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही रह कर विरोध जताया।मंडल प्रमुख संजय प्रधान के आह्वान पर शिव सेना के पदाधिकारियों व शिव सैनिकों ने रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की।
संजय प्रधान ने कहा मजदूरों, कामगारों के नाम पर ओछी राजनीति अच्छी नहीं है। रेलवे की लापरवाही से मजदूरों को काफी दिक्कतें सहनी पड़ी।
शिव सैनिकों ने घर पर ही रह कर रेल मंत्री स्तीफा दो -स्तीफा दो के नारे भी लगाए। जिसमें रेखा मोदनवाल,प्रमोद पाण्डेय,शुभम शर्मा, अरून शर्मा आदि शिव सैनिक सामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे