शिवेश शुक्ला
बस्ती:मोहम्मद अली पुत्र मुमताज ने मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव ,मंडल आयुक्त बस्ती,जिलाधिकारी बस्ती,पुलिस अधीक्षक बस्ती,उपजिलाधिकारी हरैया को पत्र लिखकर कर्बला की भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत की और कहा नगर पंचायत बभनान में वर्तमान चेयरमैन सईद अहमद एवं उनके चहेतो के द्वारा कर्बला की जमीन को कब्जा किया जा रहा है ।
नगर पंचायत बभनान में वार्ड नं 1 अम्बेडकर नगर(बड़की मरवाटिया) में कर्बला की भूमि गाटा संख्या 385ढ़/0.1320 हेक्टेयर भूमि कर्बला है,उक्त कर्बला की भूमि को वर्तमान समय मे नगर पंचायत बभनान के चेयरमैन सईद अहमद खान,व उनके भाई निसार अहमद सहित उनके मददगार यूसुफ, कल्लू,अजीज,मुसई,लड्डन,शिद्दीक, बब्बन,नाफूस उक्त भूमि में हरे भरे पेड़ों को काटकर जबरन मिट्टी की पटाई कराकर उस पर अवैध कब्जा कर रहे है,तहाजियादारो ने मौके पर कर्बला की भूमि को कब्जा करने से मना किया तो वह हम लोगो को भद्दी भद्दी गालिया देते हुवे डराया धमकाया तथा कहा कि इसकी शिकायत किसी अधिकारी से किया तो जिंदा नही एहने देंगे,मामले की सूचना डायल 112 पर दिनांक 26/05/2020 को किया और थाना पैकोलिया एस ओ को 27/05/2020को सूचित किया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।
कर्बला की भूमि पर अगर कब्जा हो जाएगा तो तहाजियादारो को तहाजिया दफन करने के लिए कही भूमि नही रह जायेगी,तहाजिया मेला एवं इत्यादि धार्मिक कार्यक्रम करने के लिये जगह नही रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ