बलरामपुर तुलसीपुर ।। जनपद बलरामपुर में क्वारंटीन किये गए प्रवासियों को विधायक तुलसीपुर ने राशन किट, पात्रों को शौचालय का चेक एवं जरूरतमंद प्रवासियों को रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड का वितरण किया है।
जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने योगी सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आज तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया सतघरवा एवं मजगवा में सरकार द्वारा निर्धारित 14 दिन के एकांतवास बिताने वाले प्रवासी श्रमिकों को अपने लोकप्रिय योगी सरकार के निर्देशानुसार राशन कीट का वितरण किया। साथ ही साथ ग्राम पंचायतों के पात्र लोगों को शौचालय का चेक एवं अनेक प्रवासी श्रमिकों को रोजगार की व्यवस्था के तहत भारत सरकार की मनरेगा योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड का वितरण किया । इस अवसर पर कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में कार्य करने वाले कर्मयोद्धाओ को उनकी उत्कृष्ट सेवा एवं कर्तव्यपरायणता के लिए उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सागर सिंह, ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, राज किशोर तिवारी, दिनेश कुमार गिरी, बलेसर पांडे, संतोष कुमार तिवारी,कृष्ण प्रकाश शुक्ला एवं अन्य कर्मचारि और ग्रामीण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ