बस्ती।कोरोना व लाकडाऊन में लगातार प्रवासी मजदूरों का अपने घर आने का सिलसिला जारी है।बस्ती महुली मार्ग स्थित निपनिया अपने आवास से रोड पर जाते हुए मज़दूरों को शिक्षक विपिन मिश्र ने विस्कुट देकर पानी पिलाया। उन्होंने कहा काफी लोग सरकारी सुविधाएं रेल ,बस की न लेकर निजी वाहन,ट्रक, डी सी एम तथा अन्य साधनों से भी घर वापसी कर रहे हैं। काफी मजदूर भूखे प्यासे पैदल ही जाते देखें जा रहें हैं।ऐसी दशा में उनकी सेवा करना ही मानवता का धर्म है। मुंबई ट्रक से बस्ती पहुंचे रामपुर बराहकोनी, बनकटी, महादेवा के मजदूरों ने बताया हम लोग अपने घर पहुंच कर बहुत खुश हैं। रास्ते में काफी परेशानी हुई 3500 रूपये किराया दिया और हर्रैया छोड़ दिया। अब पैदल ही घर जा रहें हैं।श्री मिश्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी घर पर ही अलग देख भाल करने की जरूरत है।जरा भी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हो तुरन्त डाक्टर से सम्पर्क करें।क्यो कि सुरक्षा ही बचाव है ,और कोरोना दुस्मन अदृश्य है।इस अवसर पर विनीत मिश्र, गुड्डू मिश्र,सन्नी मौजूद रहे।
x
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ