दुर्गा सिंह पटेल
गोंडा।लॉकडाउन में स्कूलों को फीस न वसूलने का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति ने समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालय को कक्षा01से 08 तक अभिभावकों से फीस न लेने का कड़ा निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद भी जिला गोंड़ा के कई निजी स्कूल अभिभावकों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर फीस जमा करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। लॉकडाउन में कारोबार और रोजगार पूरी तरह से बंद है। लोगों का घर चलाना भी मुश्किल हो गया है वहीं, दूसरी ओर स्कूल हैं कि कोई बात मानने को तैयार नहीं हैं। लॉकडाउन में अभिभावक न तो शिक्षाधिकारी से शिकायत कर सकते हैं और न ही फीस कमेटी में जा सकते हैं। स्कूलों के मनमानी रवैए से अभिभावकों की चिंता और बढ़ गई है। अभिभावकों को डर है कि फीस न भरने पर कहीं उनके बच्चों को स्कूल से निकाल न दिया जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ