तुलसीपुर बलरामपुर: वैश्विक महामारी कोरोनो से पूरा विश्व पूरी तरीके से घिर चुका है । भारत देश में जहां एक ओर सरकार और प्रशासन देश के लोगों को हर सुविधा के लिए प्रयासरत है, वही तुलसीपुर क्षेत्र में लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत भगवानपुर रतनपुर में सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, और गुजरात से लगभग 20 लोग अपने गांव आए हैं,, जिनको प्रशासन ने प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर (नवीन) में कोरनटाइन किया है। यहाँ पर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के अंतर्गत कोई भी सुचारू रूप से प्राप्त नहीं हो पाई है ।
जानकारी के अनुसार तीन कमरें में 20 लोगों को रखा गया है । सोशल डिस्टेंसिंग को भी यहां पर दरकिनार कर दिया गया है । ग्राम प्रधान व सचिव से जो सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए वह भी अभी तक इनको उपलब्ध नहीं हो पाई है । अभी तक इस विद्यालय में सुरक्षा हेतु कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं किया गया है । 20 लोगों की जिम्मेदारी व विद्यालय की देखरेख में एक आशा और एक अध्यापक तथा एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं एक सफाईकर्मी को नियुक्त किया गया है । शौचालय की स्थिति बहुत खराब है । यह लोग बाहर निकल कर शौच के लिए जाते हैं ।शौचालय का गेट टूटा हुआ है किसके कारण उसमें ताला नहीं लगाया जा सकता है जो बराबर खुला रहता है। इस सेन्टर पर अभी तक चारपाई व बिस्तर, पंखे आदि की व्यवस्था भी नहीं की गई है । सभी लोग जमीन पर इकट्ठा बैठे रहते हैं। आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह लोग रात में अपने घर न पहुंच जाएं क्यो कि रात्रि में यहां कोई नहीं रहता है । इन मजदूरों को राम भरोसे छोड़ कर सभी अपने घर चलें जाते हैं। विद्यालय तक प्रधान अभी देखने तक नहीं आए हैं । सुविधाएं तो दूर की बात है ।गांव वाले डर से भयभीत हैं कि कही ये लोग पूरा गांव न संक्रमित कर दें । इस संबंध में एडीओ पंचायत के के श्रीवास्तव ने बताया कि जहां के लिए भी सरकार द्वारा व्यवस्था मिल रही है वहां करवाई जा रही है । कई गांव में लोग अधिक संख्या में अपने घर पहुंच रहे हैं, जिनको व्यवस्थित करना लगभग नामुमकिन है, फिर भी प्रयास किया जा रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ