बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। जनपद में चल रहे आईटीआई कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा भी इस कोरोना महामारी में बढ चढ कर हिस्सा लिया जा रहा है। इन लोगो द्वारा बनाए मास्क को प्रधानाचार्य द्वारा सीडीओ को दिया गया जिससे यह जरूरत मंद लोगो में वितरित किया जा सके। कोरोना महामारी से चल रही लड़ाई में सभी का एक विशेष योगदान है इस समय कर्मचारी से लेकर छात्र छात्राएं और समाजसेवी संगठन अद्वितीय भूमिका निभा रहे हैं। इसी के तहत आईटीआई मेंहदावल के छात्र छात्राओं मास्क बनाया गया जिसे कालेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सीडीओ को सौंपा जिससे यह जरूरत मंद लोगो तक पहुंचाया जा सकें। प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों द्वारा अभी और मास्क बनाया जा रहा है जिसे फिर जल्दी ही जरूरत मंद लोगो को दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ाई लड़ रहे सभी योद्धा आज सम्मान के काबिल हैं। उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखना हम सभी का कर्त्तव्य है। साथ ही उन्होंने बताया सभी कर्मचारियों द्वारा भी एक दिन का बेतन कोरोनामहामारी से लडने के लिए दिया गया है। अभी पांच सौ मास्क सौपा गया है। इस दौरान संतोष वर्मा, शैलेन्द्र यादव, मयंक दूबे और प्रबंधक कौशल विकास मिशन मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ