■ अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा का निरंतर कोरोना महामारी के खिलाफ युद्ध जारी
आलोक बर्नवाल।
संतकबीरनगर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा का प्रयास है कि वे कोरोना महामारी की लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं भी अपने को संक्रमण से बचा सके। जिससे कोरोना महामारी को फ़ैलने से बचाया जा सके। इसी क्रम में मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने खलीलाबाद नगर पालिका परिषद के सफाईकर्मियों रूपी कोरोना योद्धाओं को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए पीपीई किट का सुरक्षा कवच का वितरण किया गया। खलीलाबाद के नगर पालिका क्षेत्र में उन्होने लॉकडाउन के दौरान साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाने के लिए 250 पीपीई किट का वितरण किया गया। इसके साथ ही सैनिटाइजर का छिड़काव करने वाली वैन को भी हरी झंडी दिखाकर अध्यक्ष द्वारा रवाना किया गया। इस दौरान श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में सफाईकर्मियों रुपी योद्धाओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होने शहर को स्वच्छ रखकर कोरोना की महामारी को फैलने से रोका है। वे निर्बाध तरीके से अपना काम कर रहे हैं। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। इस दौरान अधिशासी अधिकारी बीना सिंह सहित नगर पालिका क्षेत्र के सभासद गण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ