Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

समाजसेवी के सहयोग से प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार निषाद ने जरूरमंदो में बांटी राशन सामग्री


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। रविवार को समाजसेवी डॉ दिलीप त्रिपाठी के सहयोग से प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार द्वारा द्वारा ग्राम धौरापार में दर्जनों जरूरतमंदों को राशन सामग्रीका वितरण किया गया।
बताते चले कि लॉक डाउन 3 में आम जनमानस में काफी हद तक निराशा के भाव को उत्पन्न कर दिया है। जिससे उबारने के लिए सरकार भी काफी प्रयासरत है। इस बार के लॉक डाउन में अर्थव्यवस्था को गति देने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था को काफी प्रभावित कर दिया है। जिससे हजारों लोगों को रोजगार से वंचित कर दिया है। लॉक डाउन होने के बाद से ही जरूरतमंदों में राशन आदि का वितरण समाज के जागरूक लोगो द्वारा निरंतर किया जा रहा है। जिससे कोई भी मनुष्य भूख आदि जैसी समस्याओं से न जूझे।  डॉ दिलीप त्रिपाठी द्वारा जरूरतमंदों मे राशन सामग्री का वितरण अनेको ग्रामपंचायत में किया गया। जिसमे प्रधान द्वारा काफी सहयोग किया गया। राशन सामग्री पाने के बाद जरूरतमंदों ने समाजसेवी व ग्रामप्रधान का शुक्रिया अदा किया और उनके कार्यो को सराहा। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि एक तरफ लगातार चल रहे लॉक डाउन ने गरीबों और कामगार लोगों को परेशानी में डाल दिया है। ऐसे हालत में जरूरतमंदों का ख्याल रखना सबकी जिम्मेदारी है क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं। जो किसी के सामने अपनी गरीबी और परेशानी को बयां नही कर सकते है। ऐसे लोगों को मदद करना बहुत ही जरूरी है। यह एक बहुत ही नेक काम है। डॉ त्रिपाठी के सहयोग से जरूरतमंद में राशन सामग्री का वितरण किया गया। जिससे आम जनमानस को काफी सहूलियत मिली है। इनका यह कार्य बहुत ही बेहतर है जिससे आम गरीब को सहायता मिल जा रही है। यह नेक कार्य सबको करना चाहिए। जिससे कोरोना की जंग को पराजित किया जा सके। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया। इस अवसर पर डॉ दिलीप त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार निषाद, आशीष चौरसिया, कैलाश त्रिपाठी, आशीष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे