Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उत्तरप्रदेश खादी ग्रामोद्योग द्वारा बेरोजगारों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित


आलोक बर्नवाल 
संतकबीरनगर। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो मे ऐसे बेरोजगार युवको से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग विभाग इस योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। जिसके लिए कक्षा आठ पास हो जिसकी उमर अट्ठारह वर्ष से पचास वर्ष के बीच हो, जो अपने ग्रामीण क्षेत्र मे उद्योग लगाना चाहते है तथा परम्परा गत रूप से कारीगर, पालीटेक्निक, आईटीआई तथा खादी ग्रामोद्योग से प्रशिक्षण प्राप्त हो ऐसे अनुभवी व्यक्तियो को तथा कोविड- 19 महामारी के बाहर से आये हुए प्रवासी मजदूरो को अपने गृह क्षेत्र मे उद्योग लगाने के लिए दस लाख रुपये तक ऋण दिया जायेगा जिसके लिए सामान्य जाति, अनुसूचित जाति, अनुचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक एवं महिलाये आवेदन कर सकती है। इस सम्बन्ध मे समस्त अहर्ता रखने वाले पात्र व्यक्ति जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सन्त कबीर नगर द्वारा तथा www.mmgry.gov.in पर जाकर ले सकते है तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संतकबीरनगर के मोबाइल नम्बर- 7860440390 पर ले सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे