■ प्रधान द्वारा लोगो को किया जा रहा जागरूक
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। कोरोना महामारी के कारण देश मे लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद से ही शासन ग्राम के गरीब आबादी के प्रति बेहद ही संवेदनशील है। जिस बाबत ग्राम क्षेत्र में मनरेगा आदि के कार्यो का संचालन प्रारम्भ करवाया गया है। जिससे आम गरीब इसमे काम कर अपने जीवन का निर्वहन कर सके। जिसमे ग्रामप्रधान की भूमिका भी इस आपदा में विशेष महत्व है। बताते चले कि सांथा ब्लॉक के सबसे बड़े ग्रामपंचायत लोहरसन में मनरेगा के तहत कार्य को करवाया जा रहा है। जिसमे अनेको मनरेगा के मजदूरो द्वारा कार्य करके अपनी जीविकोपार्जन करने का सिलसिला बदस्तूर प्रारम्भ है। जिसमे ग्राम प्रधान अहमद सुहैल रहमानी ने शासन के द्वारा अपने क्षेत्र में कामगार लोगो को रोजगार देने के मकसद के सफल किया है। ग्राम पंचायत के दर्जनों मनरेगा मजदूरों द्वारा बुचाहवा बगीचे से निघुरी सीमा पर स्थित पत्थर तक चक मार्ग पटाई का विकास कार्य को पूर्ण किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में चकमार्ग कार्य का निर्माण कर रोजगार दिया जा रहा है। जिससे हर मनरेगा के मजदूरों को कार्य भी इस सीमित छूट के लॉक डाउन में मिल जा रहा है। जिससे कोई भी परिवार भूख आदि समस्याओं से परेशान न हो। प्रधान के द्वारा इस तरह के कार्य से मनरेगा मजदूर भी अपने कार्य को बेहतर ढंग से कर रहे है। प्रधान द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाने हेतू शोसल डिस्टेंसिंग का पालन भी बखूबी करवाया जा रहा है। प्रधान द्वारा कार्यावधि में अनेको दिशा निर्देश भी कार्य के बाबत दिया जा रहा है। इस तरह से ग्राम प्रधान द्वारा लॉक डाउन के सभी मानकों का पालन करवाते हुए शासन के मंशा अनुरूप कार्य करवाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ