■ प्रवासियों में मेंहदावल विधायक ने किया राशन किट का वितरण
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। संतकबीरनगर। जैसे जैसे शासन ने लॉक डाउन को बढ़ाया वैसे वैसे ही प्रवासी मजदूरों के द्वारा घर वापसी का सिलसिला जारी रहा है। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी इनके द्वारा पूर्व में कोई व्यवस्था न होने पर पैदल, मोटरसाइकिल आदि से निकल दिया गया। आंखों में घर पहुँचने का सपना और हौसलों की उड़ान ने इनके कदमो में मानो पंख ही लगा दिए। जिससे शासन ने भी ट्रेनों को चलाकर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही इनके ग्राम क्षेत्र में शासन प्रशासन द्वारा भी इनके दुःख को समझते हुए राशन किट का वितरण किया जा रहा है।
बताते चले कि इस लॉकडाउन 3 में घर वापस आ रहे कामगार व मजदूरों को शासन ने भूख से बचाने के लिए राशन सामग्री से भरे किट को प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार तत्परता से प्रवासी मजदूरों के लिए सभी जरूरी कार्य को अंजाम दे रही है। इन परदेशियों को घर लाकर इनके क़वारंटीन की व्यवस्था कर कोरोना महामारी से बचाने का कार्य किया जा रहा है। परदेश में रह रहे कामगार वर्ग का हाल जब बद्तर हो गया तब इनके सब्र का बांध टूट गया है और अपने घर में आने के लिए बेताब हो गए। जिसको जैसा मिला वैसे ही निकल दिया। किसी भी सूरत में घर पहुँचने के लिए अमादा हजारों कामगारों का आना जनपद में बदस्तूर जारी है। जिनके लिए शासन ने स्वास्थ्य विभाग से जांचोंपरांत होम क़वारंटीन का निर्देश भी दिया गया है। इस बाबत बाहर से आये कामगार लोगो ने भी बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाया गया। इनके जीविका के लिए शासन द्वारा राशन किट मुहैया करवाया गया है। जिसे निरंतर आम प्रवासियों को दिया जा रहा है। पिछले दिनों की भांति इस बार भी मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा मेंहदावल तहसील में बाहर से आये परदेशियों को राशन किट दिया गया। जिससे कोई भी कामगार भूख की दंश को न झेले। इस अवसर पर मेंहदावल विधायक द्वारा बताया गया कि बाहर प्रदेश में काम करने वालो के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार तत्परता से लाने का कार्य निरंतर कर रही है। हर दिन सैकड़ों लोगों को उनके क्षेत्र में पहुँचाया जा रहा है। उन कामगारो को भी व्यवस्था दिया जा रहा है जो अन्य तरीके से आ रहे है। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार बाहर से आये कामगार लोगो के राशन किट सहित सभी जरूरी सुविधाओं का प्रदान निरन्तर कर रही है। जिससे कोई भी गरीब, कामगार भूख आदि के दंश से परेशान न हो। इस लॉक डाउन 3 में बाहर के प्रदेश में होने वाली दिक्कतों से कामगार का पलायन जारी है। जिसमे प्रदेश सरकार इनके सुख सुविधाओं के बाबत हरवक्त ध्यान दे रही है। शासन के नियमो के मुताबिक ही आप लोग अपने घरों में क़वारंटीन के नियमो का पालन करे। जिससे आप सब के परिवार और समाज को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रेमप्रकाश अंजोर, तहसीलदार प्रियंका चौधरी, नायब तहसीलदार वाचस्पति सिंह, एसओ करुणाकर पांडेय, स्टेनो एसडीएम सेराज, भाजपा नेता अजित सिंह, राजेश त्रिपाठी, दिवाकर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ