तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने विभिन्न ग्रामों के क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण कर प्रवासी श्रमिकों को जलपान एवं खाने के पैकेट का वितरण किया ।
विदित हो कि करोना वैश्विक महामारी में जहां एक ओर देश की केंद्र सरकार एवं राज्य की सरकार बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए अपने खजाने खोल दिए हैं। जिससे प्रदेश में आने के बाद उनको किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना होने पाए। इसी विचार को आत्मसात करते हुए तुलसीपुर विधानसभा से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला गांव गांव भ्रमण कर रहे हैं और प्रवासी श्रमिकों से मिल रहे हैं। उन्हें कोई तकलीफ ना हो इसका ख्याल रख रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के बनकटवा खुर्द पतझि, भुसेलिया, किला, टेढवा, बढ़ाई पुरवा एवं कोडरी क्षेत्र में बने क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया है। उन्होंने वहां रह रहे प्रवासी श्रमिकों का हाल जाना तथा वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों को प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार का कोई तकलीफ ना हो तथा उनको समय से गुणवक्ता युक्त नाश्ता वा खाने का वितरण किया जाए इसकी हिदायत दी है। विधायक ने वहां पहुंचने वाले एवं वहां पर रह रहे प्रवासी श्रमिकों को अपने द्वारा जलपान एवं खाने के पैकेटों का वितरण किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव, राहुल तिवारी, विचार तिवारी, ए के गुप्ता, दीनबंधु तिवारी, अखिलेश शुक्ला, संचित राम तिवारी,एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ