बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित स्काउट गाइड के रोवर्स रेंजर्स तथा एनसीसी के कैडेट्स लगातार गांव गांव जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं तथा स्वनिर्मित मास्क वितरित करके ग्रामीणों को संक्रमण से बचाने का प्रयास कर रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार एम एल के पी जी कॉलेज के रोवर्स-रेंजर्स भी कोरोना महामारी में बढ़-चढ़कर सेवाकार्य में जुटे हुए हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रमिला तिवारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट काल में महाविद्यालय में संचालित भारत-स्काउट गाइड के तहत रोवर्स प्रभारी डॉ के के सिंह व रेंजर्स प्रभारी डॉ अनामिका सिंह के निर्देशन में रोवर्स-रेंजर्स लगातार सेवाकार्य में लगे हुये हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उतरौला के ग्राम बांक बाजार शाहपुर निवासी रोवर महेश यादव ने अपने गांव के आस पास मास्क वितरित करके लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत किया। उन्होंने बताया कि एम एल के पी जी कॉलेज के एन सी सी कैडेट्स लगातार 05 अप्रैल से प्रशासन के साथ विभिन्न कार्यों में अपना सहयोग देकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ ही अपना सेवाकार्य कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ