अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर: करुणा महामारी के संकट काल में गरीब परिवारों को भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है परंतु समाज में अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो उनके भोजन की व्यवस्था में निरंतर लगे रहते हैं क्योंकि जनपद नेपाल की सीमा पर बसा हुआ है और सीमावर्ती क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जहां सैकड़ों गरीब परिवार निवास करते हैं। सीमा की रक्षा के लिए तैनात रहने वाली है एसएसबी यहां भी एक मिसाल कायम की है । एसएसबी की 9वी वाहिनी ने जनपद के वाह्य सीमा चौकी के नाका के मजरे नंनमहरा में 50 गरीब परिवारों को 1 सप्ताह का राशन बांटा है।
एसएसबी 9वी वाहिनी के कमांडेंट आशीष नैथानी ने बताया कि गुरुवार को सीमांत मुख्यालय लखनऊ के आईजी सौरभ त्रिपाठी तथा गोरखपुर क्षेत्र के डीआईजी मनजीत सिंह तथा पूरी नवी बटालियन द्वारा 50 जरूरतमंद परिवारों को एक सप्ताह का राशन बांटा गया है । उन्होंने बताया कि राशन का संपूर्ण खर्चा नवी वाहिनी के जवानों और मेरे द्वारा अंशदान जमा करके किया गया है । राशन वितरण के दौरान एसएसबी के अधिकारियों ने वितरण के साथ-साथ लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता भी फैलाई ।उन्होंने सभी को बताया की दिन में बार बार साबुन से हाथ धुलते रहे। घर से बाहर निकलने पर चेहरे पर मास्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करते रहे। इसी से कोरोना जैसी भीषण महामारी से बचा जा सकता है । कार्यवाहक कमांडेंट का कहना था कि शहरी क्षेत्रों में अनेक सामाजिक संस्थाएं गरीब लोगों को खाने के लिए सामान मुहैया करा रही हैं परंतु सीमावर्ती पिछड़े क्षेत्रों में खाने की समस्या ना हो इसलिए हमारी बटालियन भी यह काम कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ