बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित श्री महादेव झारखंडी साईनाथ दरबार ट्रस्ट एवं एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के द्वारा बलरामपुर के बॉर्डर बहादुरपुर में दूसरे प्रांत से आ रहे मजदूरों के लिए 24 घंटे किचन की व्यवस्था तत्काल करके 5 दिनों से सभी को भोजन, पानी, सैनिटाइजर, तथा मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने बताया कि डॉ तुलसीश दुबे, सभासद राघवेंद्र कांत सिंह मंटू, विनोद गिरी, सुभाष पाठक, व शिवम मिश्रा के सहयोग से दूसरे राज्यों व जनपदों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को 24 घंटे भोजन सैनिटाइजर तथा मास्क वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी लॉक डाउन के दौरान लगातार 35 दिनों तक 500 से 600 पैकेट लंच भूख से परेशान परिवारों तक पहुंचाने का कार्य निर्बाध रूप से संपन्न कराया जा चुका है । धीरेंद्र प्रताप सिंह का मानना है कि नर सेवा नारायण सेवा है, इसलिए कोई भी मनुष्य भूखा नहीं सोना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर जब उन्हें पता चला कि रात दिन पैदल यात्रा करके प्रवासी मजदूर भूखे प्यासे जिले की सीमा में पहुंच रहे हैं, तो उन्होंने 24 घंटे किचन की व्यवस्था बहादुरपुर बॉर्डर पर शुरू कराया जो निर्बाध रूप से लगातार जारी है । हजारों की संख्या में इस सीमा पर प्रतिदिन लोग भोजन ग्रहण कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि दानवीर धीरेंद्र प्रताप सिंह के संकल्प को आगे बढ़ाने में भाजपा जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह पिंकी, झूमा सिंह, सुरेश गुप्ता, अंशु मिश्रा, करुणेश सिंह कुक्कू, रजनीश कुमार सिंह, अनिल सिंह मामा, मनीष सिंह,अटल शर्मा तथा तुलसीपुर में श्यामू सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह अनिल शर्मा, सोनू सिंह, सुजीत सिंह सब्बू, विक्की कसौधन नितेश सिंह वर्मा, परशुराम वर्मा व लकी चौरसिया भोजन वितरित करने में सहयोग कर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ