सुनील उपाध्याय
बस्ती : दुबौलिया थाना अंतर्गत चिलमा बाजार में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन परिषद द्वारा क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष दुबौलियाल ब्रह्मा गौंड के साथ साथ दुबौलिया थाने में तैनात सभी कोरोना योद्धाओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर ग्रामीण स्वास्थ्य वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम त्रिपाठी ने कहा की बस्ती में आज फिर से जहां सात लोगों में संक्रमण मिले हैं तो ऐसी स्थिति में लाक डाउन में शख्ती बरतते हुए कोरोना योद्धाओं ने मोर्चा संभाला है और रात दिन एक कर यह योद्धा लड़ाई को लड़ रहे हैं हमारी टीम सदैव इनके साथ खड़ी रहेगी और इनके मनोबल को बढ़ाती रहेगी जनता से अपील करते हुए भारतीय भ्रष्टाचार एवं उन्मूलन परिषद के चेयरमैन राजेश चौधरी ने कहा की संपूर्ण देश की जनता को लाक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे हम लोग शीघ्र ही इस लड़ाई को जीत पाएंगे इस मौके पर थानाध्यक्ष दुबौलिया अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे और पूरे चौराहे पर पैदल मार्च भी किया और जनता से अपील किया कि आप लोग अपने अपने घरों में रहकर शासन और प्रशासन का सहयोग करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ