अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के स्वयंसेवी संस्था फरियाद फाउंडेशन सामाजिक कार्यों में सतत प्रयासरत है । कोरोना महामारी के दौरान भी फरियाद फाउंडेशन के सदस्य कोरेंटिन किए गए लोगों के लिए लगातार खाने पीने के सामान उपलब्ध करा रहे हैं।
फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर अख्तर रसूल ने बताया कि शुक्रवार को पूरे दिन हो रही तेज बारिश के कारण फल वितरण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था । सायंकाल सूचना मिली कि रिश्ता दरबार में कोरेंटिन किए गए 25 से 30 लोगों में से कुछ लोग रोजा रख रहे हैं जिन्हें रोजा इफ्तार के लिए फलों की जरूरत है । सूचना मिलते ही आनन-फानन में सहयोगियों के साथ मिलकर फल मंगवा कर पैकिंग तैयार किया गया, जिसे रोजा इफ्तार के लिए कोरेंटिन सेंटरों पर पहुंचाया गया । फल वितरण करने में फाउंडेशन के सना फरहीन, लकी पठान, अमन पठान, इरफान पठान की सराहनीय भूमिका रही, जिनके प्रयास से कम समय में रोजेदारों के लिए इफ्तार हेतु फल का पैकेट समय से उपलब्ध कराया जा सका ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ