Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तुलसीपुर:कर्मयोगी सफाई कर्मियों पर किया गया पुष्प वर्षा


तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय तुलसीपुर में भाजपा नगर निकाय के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा 105 कर्म योगी कोरोना फाइटर सफाई कर्मियों पर हुई पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया।
             
                     जानकारी के अनुसार विधान सभा क्षेत्र तुलसीपुर से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला एवं भाजपा स्थानीय निकाय संयोजक बनारसीलाल मोदनवाल ने आज कोरोना महामारी के दौरान नगर में सेवारत सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र, बिस्किट, पेयजल  प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनपर पुष्पवर्षा कर उत्साहवर्धन किया।  क्षेत्रीय भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महामंत्री विष्णुदेव गुप्ता, नगर अध्यक्ष बृज गोपाल पांडे, इंद्रजीत शुक्ला, राधेश्याम गुप्ता, राम प्रसाद सिंह, रवि मिश्रा, अमरनाथ शुक्ला, अरुण देव आर्य, सन्तोष जायसवाल, गोपाल श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, राजू खण्डेलवाल, हर्षिल, जतिन, व मोहित  सहित दर्जनों लोगों ने सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए नगर पंचायत के सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनके कार्यों की सराहना व सम्मान प्रकट किया । इस दौरान अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल व नगर पंचायत के अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विधायक श्री शुक्ला ने जनसमूह से अपेक्षा की कि कोरोना का बचाव ही इलाज है । उन्होंने अपील किया कि सभी लोग हर दृष्टि से सरकार के निर्देशों का पालन करें व स्वयं तथा परिवार को सुरक्षित रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे