बलरामपुर ।। वैश्विक महामारी को रोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक ओर जहां केंद्र सरकार लॉक डाउन लगातार बढ़ाती जा रही है । वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के उन तमाम परिवारों को कोरोना से बचाने के लिए एक भागीरथी प्रयास लोहे पनिया के ग्राम प्रधान महेंद्र तिवारी द्वारा किया जा रहा है । ग्राम प्रधान महेंद्र तिवारी लगातार क्षेत्र के बैंकों पर जाकर वहां लाइन में लगे तमाम गरीब ग्रामीणों को हाथ धुलने के लिए साबुन तथा मुंह ढकने के लिए मास्क उपलब्ध करा रहे हैं । यह सभी व्यवस्थाएं अपने निजी स्रोतों से एकत्रित करके वितरित कर रहे हैं । इसके अलावा वह कर्मयोगी कोरोना फाइटर्स को भी समय-समय पर सम्मानित करने का प्रयास कर रहे हैं ।
स्वच्छता समिति सदस्य व ग्राम प्रधान लोहेपनिया महेंद्र तिवारी ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक महाराजगंज तराई राजेश कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौवापुर, नोडल अधिकारी डॉ आनंद प्रकाश तिवारी डॉ मनीष प्रताप सिंह फार्मेसिस्ट आर सिद्दीकी व अन्य मेडिकल स्टाफ को फूल का गुच्छा मास्क तथा डिटॉल साबुन देकर सम्मानित किया गया । प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक कौवापुर, इलाहाबाद बैंक कंदैला एवं कौवापुर बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर डिटॉल साबुन तथा मास्क का वितरण किया गया । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार समेत अन्य कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि जब तक लॉक डाउन जारी रहेगा तब तक वे बैंकों, सार्बजनिक स्थानों, कोटा की दुकानों तथा अस्पतालों में जाकर लोगों को साबुन तथा मास्क उपलब्ध कराते रहेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ