बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित उदासीन संगत के महंत विद्यानंद महाराज के नेतृत्व में कई समाजसेवी एकत्रित होकर कोमा जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार तथा जनता के बीच की कड़ी बने मीडिया कर्मियों को सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए अंग वस्त्र तथा पुष्प भेंट कर सम्मानित किया ।
महंत बृजानंद महाराज ने कहा कि समाज देश तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की सूचनाओं को हम तक पहुंचाने में हमारे मीडिया कर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं । वैश्विक महामारी कोरोना में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर हर तरह की खबर हमें हमारे घरों में टीवी के माध्यम से तथा समाचार पत्रों के माध्यम से दे रहे हैं । उन्होंने पालघर जिले में हुए संतों की निर्मम हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना की जानकारी भी हम लोगों को टीवी के माध्यम से ही मिल पाई और इस घटना पर कार्यवाही भी मीडिया के उजागर करने के बाद ही हो पाई है। ऐसी तमाम घटनाएं हैं जिन पर केवल पत्रकारों द्वारा सवाल उठाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है । सभासद संजय मिश्रा ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जिस तरह से मीडिया कर्मी अपनी भूमिका निभा रहे हैं वह निसंदेह प्रशंसनीय है । उन्होंने कहा कि आज मीडिया कर्मियों को सम्मानित करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है। इस अवसर पर राप्ती गैस सर्विस के प्रशांत सिंह, त्रिपाठी गैस सर्विस के संजय मणि त्रिपाठी, पूर्व ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह व रविंद्र गुप्ता कमलापुरी सहित कई समाजसेवी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ