शिवेश शुक्ला
बस्ती।जनपद बस्ती अंतर्गत थाना कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम करचोलिया में फेकी गयी ढेर सारी दवाईया मिली
जिसके बारे में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज सदानंद राय से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान बताएं कि ग्राम करचोलिया में जो दवाइयां मिली उसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा 112 पर दी गई 112 द्वारा मुझे सूचना मिली मौके पर मैं तुरंत पहुंच गया और देखा तो वहां पर दवाइयां काफी मात्रा में फेंकी हुई है। जिसकी सूचना हमने उप जिलाधिकारी हरैया को दिया तुरंत मौके पर उप जिला अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा भी पहुंच गए कुछ देर बाद कप्तानगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा0 विनोद कुमार भी पहुंच गए डा0 विनोद कुमार द्वारा टेलीफोन पर बातचीत के दौरान बताये की सारी दवाईया इंस्पायर हो गयी है किसी प्राइवेट फार्मा की दवाईया है।जो कि इंस्पायर होने के बाद फेक दी गयी सभी गांव वालो से कहे की दवाईया जो लोग ले गए है।वह थाने पर लाकर जमा कर दे।यह खाने पर नुकसान पहुचा देगी।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मौके पर पता लगाया जा रहा है कि यह दवाइयां कहां से आई और कौन इसको फेंका है जिसकी जांच की जा रही है उप जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।
वही विशेषज्ञ की माने तो एक्सपायर दवाओं को इस तरह फेकना अपराध है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ